विश्वभर में डिजिटल पत्रकारिता इस वक्त अपनी युवावस्था में है। बीते दशकभर से यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे दर्जनों डिजिटल प्लेटफॉर्म दुनियाभर में तेजी से मशहूर हुए हैं। इन प्लेटफॉम्र्स के जरिए युवाओं को अपनी बात कहने का बड़ा अवसर मिला है। इस अवसर का बखूबी इस्तेमाल किया भी जा रहा है। बड़ी संख्या में सक्रिय सोशल मीडिया इंन्फ्लूएंसर्स एक खास पहचान डिजिटल की दुनिया में बना रहे हैं। अब डिजिटल में मशहूर व्यक्ति ही सेलेब्रिटी है। वही हीरो है। इस मशहूरिता का अंदाजा हम इस बात से भी लगा सकते हैं कि 20 साल से भी कम उम्र के लाखों फॉलोवर्स वाले यूट्यूबर्स को देश-दुनिया की बॉलीवुड, हॉलीवुड तक की सेलेब्रिटी इंटरव्यू देने आ रही है। बड़े नेता आ रहे हैं। प्रधानमंत्री से लेकर पार्षद तक डिजिटल प्लेटफॉम्र्स के महत्त्व को समझ रहे हैं और तेजी से अपन रहे हैं। ऐसे में डिजिटल पत्रकारिता भी खास मुकाम हासिल कर रही है।
डिजिटल दुनिया में भी हर प्लेटफॉर्म का अपना महत्त्व है। जहां दशकभर पहले फेसबुक ने अपने पांव जमाए थे। अब यूट्यूब के जरिए वीडियो की दुनिया परवान चढ़ रही है। वीडियो ही अब अगले एक दशक में डिजिटल की सबसे आकर्षक दुनिया बनने वाली है। वीडियो में मनोरंजन भी है, सूचना भी है, दृश्य और श्रृव्य संचार माध्यम की सभी जरूरी चीजें भी हैं, जो एक दर्शक या श्रोता को चाहिए होती हैं।
हमारी शुरुआत भी प्रिंट मीडिया से हुई। प्रिंट मीडिया में करीब डेढ़ दशक से कहीं ज्यादा अनुभव लेने के बाद हमने डिजिटल और वीडियो की दुनिया में प्रवेश किया। वह भी तब जब लोग कहते थे कि अब जिनके यूट्यूब चैनल चलने थे, वह चल चुके हमारा और आपका चैनल नहीं चलेगा। लेकिन ऐसा नहीं था। हमने अपने प्रयोग जारी रखे और यूट्यूब चैनल शुरू किया। देखने वाली बात यह रही कि चैनल शुरू करने के 34 दिन में हमने 4000 सब्सक्राइबर्स जुटाए, लेकिन इसके अगले 64 दिन में 96,000 नए सब्सक्राइबर जुटाए। यानी चैनल शुरू करने के मात्र 102 दिन में 1,00,000 सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर दिया। यह अनुभव अद्भुत रहा। मात्र 102 दिन में हमारे वीडियो करीब 17,500,000 (एक करोड़ पिछेत्तर लाख) से ज्यादा बाद देखे गए। यह अनुभव बीते 18 साल की पत्रकारिता से कहीं ज्यादा बड़ा निकला। यूट्यूब से आप केवल वीडियो के जरिए प्रसिद्धि ही नहीं हासिल करते, बल्कि यूट्यूब के पार्टनरशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनकर अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
देश के चर्चित यूट्यूब चैनल
1. BB Ki Vines - (Click here for Channel)
2. Amit Bhadana - (Click here for Channel)
3. Sandeep Maheshwari - (Click here for Channel)
4. Nisha Madhulika - (Click here for Channel)
5. Sanam - (Click here for Channel)
6. Ashish Chanchalani Vines - (Click here for Channel)
7. The Viral Fever (TVF) - (Click here for Channel)
8. All India Backchod - (Click here for Channel)
9. Carry Minati - (Click here for Channel)
10. Kabita's Kitchen - (Click here for Channel)
0 : PRESS Reporter:
Post a Comment