एक मीडिया हाउस में, एक समाज में, एक प्रदेश और देश में प्रेस रिपोर्टर की महत्ती भूमिका है। रिपोर्टर ही एक ऐसा स्रोत है, जो मीडिया के माध्यम को अपनी रिपोर्टिंग के जरिए ऊंचाईयों पर ले जाता है। रिपोर्टर ही वह स्रोत होता है, जो समाज तक ऐसी सच्चाईयां पहुंचाता है, जिसे बहुत सारे लोग छिपाना चाहते हैं। सरल शब्दों में समझें तो रिपोर्टर ही मीडिया है। रिपोर्टर ही किसी भी समाचार पत्र, पत्रिका, चैनल या डिजिटल माध्यम की रीढ़ है। जिस समाचार पत्र, पत्रिका, चैनल में रिपोर्टर बेहतरीन होते हैं, बेहतर अनवेषण में सक्षम होते हैं, सच का साथ देने वाले और बिकाऊ नहीं होते वह मीडिया का माध्यम इतिहास रचता आया है। इतिहास रचता रहेगा। लेकिन इसके विपरीत जिस मीडिया हाउस में रिपोर्टर कमजोर होते हैं, पीत पत्रकारिता करते हैं, खबरों को किसी प्रभावना से तोड-मरोड़ कर प्रस्तुत करने के आदि होते हैं, ऐसे मीडिया हाउस ज्यादा नहीं चल पाते। न वह साख बना पाते हैं, नहीं ही समाज में कोई खास प्रभावना छोड़ पाते हैं। ऐसे में एक प्रेस रिपोर्टर के कंधों पर पूरे मीडिया हाउस की साख, पहचान, भविष्य और पाठक की पसंद या नापसंद बनने की ताकत होती है।
प्रेस रिपोर्टर मीडिया हाउस की धड़कन होता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि प्रेस रिपोर्टर जब तैयार किए जाएं, तो बेहद सावधानी और सतर्कता बरती जानी चाहिए। चूंकि पत्रकारिता पूरी तरह प्रशिक्षण आधारित विषय है। जिसमें लेखन जैसी कला, इस विधा को संवारने का काम करती है। ऐसे में पत्रकारों की नई पीढ़ी को तैयार करना, उन्हें आगे बढ़ाना, एक मंच प्रदान करना न केवल महत्त्वपूर्ण काम है, बल्कि बेहद जिम्मेदारी वाली टास्क भी है।
--------------------------
पत्रकार बनने के लिए हमें आज ही लिखें -
Email : Office.PressReporter@gmail.com
Email : Office.PressReporter@gmail.com
या कॉल करें - 818181 2802
I want to a press reporter
ReplyDelete