सांसद मंजू शर्मा ने किया शिल्पी फाउंडेशन का लोहड़ी महोत्सव पोस्टर विमोचन


जयपुर। शहर में मक्रर संक्रांति और लोहड़ी महोत्सव को लेकर जोश देखते ही बन रहा है। हर बार की तरह सामाजिक संगठनों ने भी लोहड़ी की तैयारियों को बड़ी मेहनत और समझदारी से बढ़या है। शहर के शिल्पी फाउंडेशन ने भी इसी क्रम में रविवार को आयोजित होने जा रहे पतंग एवं लोहड़ी महोत्सव का पोस्टर विमोचन सांसद मंजू शर्मा से करवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नगर स्थित श्रेष्ठा क्लासेज में होने वाले इस आयोजन की थीम पंजाबी कुड़ी रखी गई है। जिसमें जयपुरवासियों को गजक, रेवड़ी और मूंगफली के स्वाद के साथ-साथ पतंगबाजी का आनंद लेने का अवसर भी मिलेगा। इस लोहड़ी महोत्सव में बेस्ट डेकोरेटिव काइट कॉम्पीटिशन और विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। आयोजन के दौरान विजेताओं को आकर्षक गिफ्ट हैम्पर से शिल्पी फाउंडेशन की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा। 

शिल्पी फाउंडेशन की निदेशक शिल्पी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़े रखना और कला-संस्कृति से जोड़ना है। यह महोत्व न केवल सर्दियों में मस्ती का अवसर भी प्रदान करता है, बल्कि मेल-जोल बढ़ाने, एक दूसरे को मोटीवेट करने, त्योहारों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी बेहतरीन अवसर प्रदानक करता है।

Journalist

0 : PRESS Reporter:

Post a Comment