मेट्रो रेल कॉपोरेशन के पार्किंग ठेकेदारों की अवैध वसूली, युनूस चोपदार ने उठाया मुद्दा



जयपुर। शहर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट अपने गलत रूट और कमजोर मेंटीनेस के चलते पहले ही छवि खराब करवा चुका है, लेकिन अब बची-खुची छवि को मटियामेट करने के लिए मेट्रो से जुडेÞ ठेकेदार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता युनूस चोपदार ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशका को इन ठेकेदारों की अवैध वसूली के संबंध में शिकायत की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता युनूस चोपदार ने मेट्रो पार्किंग में अपनी गाड़ी करीब दो घंटे के लिए पार्क की थी, जिसके लिए पार्किंग में ठेके पर काम करे कर्मचारियों ने तय कीमतों से ज्यादा वसूली करते हुए 50 रुपए की रसीद थमा दी। इधर एपीपीपी पोर्टल के अनुसार टेंडर की शर्तों में 8 घंटे तक कार पार्किंग शुल्क 15 रुपए निर्धारित किया गया है तथा मोटर साइकिल का पार्किंग शुल्क 8 घंटे के लिए 5 रुपए निर्धारित है। यहां ठेकेदार के कर्मचारी जो पर्चियां पार्किंग करने वालों को थमा रहे हैं, वो न तो जीएमआरसी से अनुमोदित हैं और न ही निविदा शर्तों के अनुसार दी जा रही हैं। 

ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली, निर्धारित समय से ज्यादा का ठेके का एक्सटेंशन और मिलीभगत को लेकर युनूस चोपदार ने खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियों को लेकर विरोध जताया है और लिखित में इस पूरे मामले की जांच करवाने की मांग उठाई है। 





Journalist

0 : PRESS Reporter:

Post a Comment