इरफ़ान खान ने केवल बड़े पर्दे पर अपने लाजवाब अभिनय से ही नहीं, बल्कि अपने व्यक्तित्व से भी लोगों के दिलों में जगह बनाई। दुनिया भर के करोड़ों लोगों की तरह अगर इरफ़ान आपके भी पसंदीदा ऐक्टर हैं, तो उनके जीवन के इस दिलचस्प पहलू से आपको वाकिफ़ होना चाहिए।
क्या आप जानते हैं कि वह पहले एक क्रिकेटर बनना चाहते थे! जी हां, वह इस राह पर चल पड़े थे, काफ़ी क्रिकेट खेला भी है। लेकिन उस वक़्त पैसों की तंगी के चलते वह इसमें करियर नहीं बना सके।
"मैं क्रिकेट खेलता था और क्रिकेटर ही बनना चाहता था। मैं एक ऑलराउंडर था। जयपुर में अपनी टीम में सबसे यंग था। मैं सीके नायडू टूर्नामेंट के लिए चुना गया। उस समय मुझे अजमेर जाने के लिए पैसों की ज़रूरत थी लेकिन समझ नहीं आया कि किस्से माँगू। उस दिन मैंने फैसला किया कि क्रिकेट में फ्यूचर नहीं बनाऊंगा। मैं उस समय किसी से भी 600 रुपये नहीं मांग सकता था।" - इरफ़ान खान
इसके बाद इरफ़ान ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया, जिसके लिए उन्हें 300 रूपये चाहिए थे। हालांकि उनके पास 300 रुपये भी नहीं थे तब उनकी बहन ने उन्हें पैसे दिए थे।
इरफान खान बॉलीवुड में ओम पुरी, नाना पाटेकर सरीखी लीक से हटकर पहचान बनाने वाले अभिनेताओं में से एक थे। जयपुर के एक साधारण परिवार में जन्मे, लेकिन बडेÞ पर्दे का सपना देखा और मुंबई की उड़ान भर दी। बहुत संघर्ष किया, अपने लिए, परिवार के लिए, अपनों के लिए और सिनेमा के लिए। बड़ी पहचान बनाई और एक दिन हम सबको अधूरा छोड़कर चले गए। अब यादें शेष हैं, लेकिन इरफान हम सबके बीच जस की तस अपनी छवि लिए मौजूद नजर आते हैं।
करीब 30 सालों तक अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले इरफ़ान खान को उनकी जन्मतिथि पर नमन।
0 : PRESS Reporter:
Post a Comment