14 कंपनियों में डायरेक्टर है फ्रॉड करने वाला प्रॉपटी कारोबारी, फ्रॉड पति-पत्नी गिरफ्तार



जयपुर। शहर के श्याम नगर पुलिस ने शानदार काम करते हुए शातिर भू-माफिया हरिश शर्मा और उसकी पत्नी कविता शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरीश शर्मा और कविता शर्मा Kavita Colonizers Private Limited (कविता कॉलोनाजर्स प्राइवेट लिमिटेड) के नाम से लोगों से पैसा लेकर भूखण्डों के पट्टे जारी कर रहे थे, जबकि कविता कॉलोनाइजर्स रिकॉर्ड के अनुसार 2013 में Strike Off  हो चुकी कंपनी है।

शातिर आरोपी हरीश शर्मा और कविता शर्मा दोनों ने जयपुर शहर मे हनुमंत विहार द्वितीय के नाम पर कई लोगों से ठगी की है। दोनों के खिलाफ जयपुर सिटी में दो दर्जन से अधिक शिकायत दर्ज हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि इन के खिलाफ जयपुर, अलवर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में 138 एनआई एक्ट के मामले में कोर्ट में विचारधीन हैं। जिन में गिरफ्तारी वारंट जारी हो रखे हैं।

कॉलोनी में प्लॉट नहीं, हरीश ने कर दिया पट्टा जारी

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया- 31 अगस्त 2023 को पीड़ित आदित्य कोल ने थाने में एक रिपोर्ट दी। पीड़ित ने बताया- अप्रैल 2021 में आरोपी हरिश शर्मा की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे लाखों रुपए दिए। जिन को लौटाने के लिए जब हरिश को कहा गया तो हरिश ने पीड़ित आदित्य कोल को अपनी फर्म कविता कॉलोनाइजर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सर्जित कॉलोनी हनुमंत विहार 02, मांग्यावास में प्लाट नम्बर 197 का पट्टा दे दिया। जब पीड़ित कब्जा लेने मौके पर गया तो कॉलोनी में जेडीए के रिकॉर्ड के अनुसार कुल 187 प्लॉट ही सर्जित होना पाया गया। इस पर हरिश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

पीड़िता की शिकायत पर विशेष जांच के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ ललित किशोर शर्मा,एसीपी सोडाला योगेश चौधरी, सीआई श्याम नगर दलवीर सिंह की टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों ने आरोपी का निरंतर पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जिस में विशेष भूमिका थाने के कॉन्स्टेबल अजयपाल और पवन कुमार की रही। दोनों अथक प्रयास कर आरोपी हरिश और उसकी पत्नी कविता शर्मा को गिरफ्तार किया। दोनों पति-पत्नी के खिलाफ जयपुर में 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

शातिर अपराधी कुल 14 कंपनियों में निदेशक

इस मामले के आरोपी हरीश शर्मा न केवल शातिर अपराध को अंजाम देने में माहिर है, बल्कि कुल 14 कंपनियों में निदेशक भी है। इनमें HARRY & KARRY FOODS LLP, A-ONE LANDBASE PRIVATE LIMITED, ACME LANDCON PRIVATE LIMITED, SANKALP TECHNOTRADE PARK LIMITED, HNK FOODS PRIVATE LIMITED, SHREE SIYARAM DISTRIBUTORS PRIVATE LIMITED, NATESHWAR RESORTS AND HOTELS PRIVATE LIMITED, SHREE RAM BALAJI ESTATES PRIVATE LIMITED, MODAKPRIYA INFRASTRUCTURE LIMITED, MODAKPRIYA CONSTRUCTION PRIVATE LIMITED, GOLDENSAND REALTORS PRIVATE LIMITED, DATANET SOFTWARES LIMITED, KAVITA CINEVISION PRIVATE LIMITED, NAKSHATRA ON EARTH PRIVATE LIMITED कंपनियां शामिल हैं। वहीं आरोपी कविता शर्मा भी फिलहाल दो कंपनियों WORLD GS INSTITUTE LLP, KAVITA CINEVISION PRIVATE LIMITED में निदेशक है। 

Journalist

0 : PRESS Reporter:

Post a Comment