जयपुर। हेमंत शर्मा, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी और प्रकृति-प्रेमी फोटोग्राफर, की पहली एकल फोटो प्रदर्शनी "क्षितिज - The Horizon" का आज जवाहर कला केंद्र के सुदर्शन आर्ट गैलरी में भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर उमेश मिश्रा, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक; चेतन जैन, प्रधान आयुक्त, GST; रेनू अमिताभ, महानिदेशक (INV), आयकर विभाग; अशोक गुप्ता, माननीय सदस्य, मानवाधिकार आयोग; और संजय राजावत, एमडी और सीईओ, वंडर होम फाइनेंस जैसे विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
इसके अतिरिक्त, अन्य प्रमुख गणमान्य अतिथियों में वी.के. सिंह, एडीजीपी (ATS और SOG); भूपेंद्र साहू, एडीजीपी; बिपिन पांडे, एडीजीपी; राजीव दासोत, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक; नवीन महाजन, आईएएस, मुख्य चुनाव अधिकारी; और उमेश गोगना, प्रसिद्ध फोटोग्राफर शामिल थे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और खास बनाया। यह प्रदर्शनी IPS शर्मा द्वारा भारत और विदेशों में अपनी सेवाओं के दौरान खींचे गए शानदार लैंडस्केप और प्राकृतिक तस्वीरों को प्रदर्शित करती है। इनमें संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पर उनके समय के साथ-साथ यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका के भ्रमण के दौरान ली गई तस्वीरें शामिल हैं। प्रदर्शनी को दर्शकों से भरपूर सराहना मिली है, जिन्होंने इन तस्वीरों में प्रकृति के अद्भुत दृश्य और सौंदर्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
दर्शकों के उत्साह और सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए, प्रदर्शनी की अवधि को 20 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है। अब यह प्रदर्शनी 17 से 20 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक सुदर्शन आर्ट गैलरी, जवाहर कला केंद्र, जयपुर में देखी जा सकती है।
इस अवसर पर, IPS हेमंत शर्मा ने कहा, "यह प्रदर्शनी मेरे लिए फोटोग्राफी और कला के प्रति अपने प्रेम को लोगों के साथ साझा करने का एक प्रयास है। मुझे खुशी है कि इसे इतनी सराहना मिल रही है और लोग इसके माध्यम से दुनिया की खूबसूरती को देख पा रहे हैं।" यह प्रदर्शनी दर्शकों को दुनिया की प्राकृतिक सुंदरता से रूबरू कराती है और उन्हें कलाकार के दृष्टिकोण से जुड़ने का अवसर देती है।
प्रदर्शनी के विवरण:
स्थान: सुदर्शन आर्ट गैलरी, जवाहर कला केंद्र, जयपुर
तारीख: 17 से 20 जनवरी 2025
समय: सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक
0 : PRESS Reporter:
Post a Comment